Mar 31, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Shreya Reddy fb

South फिल्मों का बड़ा नाम हैं ये 7 एक्ट्रेसेस, नेगेटिव रोल में खूब बटोरी तालियां

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फेमस एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने पर्दे पर नेगेटिव रोल निभा खूब तालियां बटोरीं। आइए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के नाम और उनकी उस फिल्म का नाम जिसमें नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया:

Photo: Ramya Krishan fb

Ramya Krishnan: राम्या कृष्णन ने पद्यप्पा नाम की फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।

Photo: Ramya Krishan fb

Reema Sen: फिल्म वल्लवन में रीमा सेन ने नेगेटिव रोल में खूब तालियां बटोरी थीं।

Photo: Social Media

Trisha Krishnan: तृषा कृष्णन ने फिल्म कोडी में विलेन का रोल प्ले कर तारीफें बटोरी थीं।

Photo: Trisha Krishnan fb

Jyothika: ज्योतिका ने पचाइकिली मुथुचरण में नेगेटिव रोल से हर किसी का दिल जीत लिया था।

Photo: Social Media

Tamannah: फिल्म केडी में तमन्ना भाटिया ने नेगेटिव रोल प्ले कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था।

Photo: Tamannah fb

Shreya Reddy: थिमीरु में श्रेया रेड्डी ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहा गया था।

Photo: Shreya Reddy fb

Samantha Ruth:समांथा रुथ 10 ENDRATHUKULLA में डबल रोल में थीं। एक किरदार नेगेटिव शेड वाला था। इस रोल के लिए समांथा को कई अवार्ड्स मिले थे।

Photo: Social Media