Apr 30, 2023Priya Sinha

Source: samantharuthprabhuoffl/insta

South एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सहित इन 7 स्टार्स के नाम पर बन चुका है मंदिर

Source: samanthafanclub/insta

साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन ने उनका मंदिर ही बनवा डाला है। हाल ही में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कर इसकी स्थापना की गई।

सामंथा रुथ प्रभु

Source: amitabhbachchan/insta

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन का मंदिर कोलकाता के आनंदी नगरी में बना है जिसका नाम बच्चन धाम है। यहां लोग अमिताभ बच्चन को भगवान की तरह पूजते हैं।

अमिताभ बच्चन

Source: ihansika/insta

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का मंदिर मदुरई में स्थित है।

हंसिका मोटवानी

Source: Social Media

साउथ स्टार नागार्जुन की फिल्म ‘अन्नमय्या’ में उनका अभिन देखकर एक फैन ने अन्नामाचार्य मंदिर बनवाया था। बता दें इस मंदिर को बनने में 22 साल लगे थे और लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च आया था।

नागार्जुन

Source: rajanikanth_fan_world/insta

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के नाम पर कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर के अंदर सहस्त्र लिंगम नामक मंदिर का निर्माण करवाया गया है। इस मंदिर में रजनीकांत की मूर्ती स्थापित है।

रजनीकांत

Source: sonu_sood/insta

कोरोना काल में सोनू सूद के परोपकार को देखकर तेलंगाना के एक गांव डुब्बा टांडा में एक्टर का मंदिर बनाया गया है।

सोनू सूद

Source: namita.official/insta

साउथ एक्ट्रेस नमिता के फैन ने तिमलनाडु के तिरुनेलवली में उनके नाम का मंदिर बनवाया था।

नमिता

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें