Mar 31, 2023Priya Sinha

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

South एक्ट्रेस समांथा रुथ तलाक के बाद अब तक कर चुकी हैं ये 7 खुलासे

Source: samanthanagafanclub/insta

सामंथा रुथ प्रभु ने करण जौहर के चैट शो में बताया था कि उनका रिश्ता काफी बुरे मोड़ पर खत्म हुआ। सामंथा ने बताया कि आज भी अगर वे और नागा चैतन्य कमरे में हो तो नुकीली चीजें छुपा देनी चाहिए।

Source: samanthanagafanclub/insta

हाल ही में सामंथा एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपनी शादी बचाने की लाख कोशिशें की थीं। मैंने अपनी शादी को पूरा 100 फीसदी दिया। बावजदू इसके ये नहीं चली...’

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

सामंथा ने बताया कि उन्हें पुष्पा का सुपरहिट गाना 'उ अंटावा' उस वक्त ऑफर हुआ जब वो अपने तलाक के बीच में थीं। इस गाने को करने से सबने साफ मना कर दिया था पर फिर भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी और इसे किया।

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

सामंथा ने कहा कि, 'मुझे इस बात की हैरानी थी कि जिन लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया वही मुझे अब मना कर रहे हैं।'

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

सामंथा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं क्यों छुपकर बैठूं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। मैं इंतजार नहीं कर सकती।'

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

इस इंटरव्यू में अदाकारा ने ये भी बताया कि वे तलाक के बाद काफी डिप्रेशन में थीं। अदाकारा ने कहां, 'मैंने काफी उतार देखे। मैं पूरा दिन बिस्तर से बाहर नहीं निकलना चाहती थीं। मैं रोती रहती थी।

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

अदाकारा ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी तक अंधेरे से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई हूं। हां, लेकिन अंधेरे वाले दिन पहले से कम हो गए हैं।'