Apr 07, 2023Priya Sinha
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं सामंथा रुथ प्रभु।
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
इन दिनों सामंथा अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘शांकुतलम’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
सामंथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
बता दें इस वीडियो को देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।
Source: varinderchawla/insta
दरअसल, सामंथा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की थी जहां उन्हें कैमरे के फ्लैश से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों से चेहरा और आंखों को ढकना पड़ रहा था। सामंथा ने पपाराजी से कहा भी कि उन्हें फ्लैश से दिक्कत हो रही है।
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
बस इसी वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘बहुत दुखद, फ्लैश को बंद कर देना चाहिए...’
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
अन्य यूजर ने लिखा- इन लोगों पर शर्म आती है... ‘वो बीमार हैं और कष्ट झेल रही है, फ्लैश लाइट को हैंडल नहीं कर सकती हैं...’
Source: samantharuthprabhuofficial/insta
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।