Apr 28, 2024

कभी खाने के नहीं थे पैसे, आज 100 करोड़ की मालकिन हैं साउथ की ये एक्ट्रेस!

राहुल यादव

37 साल की हुईं सामंथा

साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल, 1987 को हुआ था।

Source: Samantha/insta

फिल्मों से नहीं था वास्ता

सामंथा आज भले ही स्टार एक्ट्रेस हैं मगर, उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था।

Source: Samantha/insta

मॉडलिंग से खुले फिल्मी दुनिया के रास्ते

सामंथा के घर की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखना पड़ा। यहां से एक्ट्रेस के लिए फिल्मी दुनिया के रास्ते खुल गए।

Source: Samantha/insta

पढ़ाने के लिए घरवालों के पास नहीं थे पैसे

'द फैमिली मैन' एक्ट्रेस मीडिल क्लास फैमिली से आती हैं। 12वीं के बाद सामंथा को पढ़ाने के लिए उनके घरवालों के पास पैसे नहीं थे।

Source: Samantha/insta

नहीं थे खाने तक के पैसे

सामंथा ने अपना खर्च उठाने के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने ऐसा दौर भी देखा जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे।

Source: Samantha/insta

रवि वर्मन ने दिया था फिल्मों में ब्रेक

मॉडलिंग के दौरान सामंथा पर फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर पड़ी। उन्होंने उन्हें तेलुगू फिल्म 'ये माया चेसावे' ऑफर कर दी थी। इसके डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन थे।

Source: Samantha/insta

ये फिल्म और वेब सीरीज रही करियर का टर्निंग प्वॉइंट

सामंथा के करियर का टर्निंग प्वॉइंट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को माना जाता है। इसके बाद उनका करियर चल पड़ा फिर उन्होंने 'पुष्पा' में आइटम नंबर करके सारी लाइमलाइट चुरा ली थी।

Source: Samantha/insta

100 करोड़ की मालकिन हैं सामंथा

जहां सामंथा के पास कभी खाने के पैसे नहीं होते थे वहीं, आज वो 100 करोड़ की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास हैदराबाद में 3 BHK फ्लैट है। मुंबई अपार्टमेंट, लग्जरी गाड़ी है। जुबली हिल्स में 100 करोड़ का घर है। एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपए भी चार्ज करती हैं।

Source: Samantha/insta

जब बॉलीवुड के इस खान को पूर्व पत्नी ने मारा था थप्पड़