1. सामंथा रुथ प्रभु ने 41वें भारत दिवस परेड से शेयर कीं फोटोज

Aug 22, 2023Sneha Patsariya

(Source: samantharuthprabhuo/Insta)

सामंथा हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित 41वें भारत दिवस परेड का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं। 

इस दौरान एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडर्डर ब्राउन पैंट और गोल्डन टॉप के साथ लॉन्ग गोल्डन जैकेट पहनी थी। 

जैकेट के साथ उन्होंने शॉर्ट ब्राउन ब्लेजर पहना था।

मिनिमल ज्वेलरी, ब्राउन गॉगल्स और खुले बालों में सामंथा काफी सुंदर लग रही थीं।

सामंथा ने बताया कि कैसे न्यूयॉर्क शहर उसके लिए बेहद खास है

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी न्यूयार्क में ही की थी। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें