Apr 18, 2024
सामंथा प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा ने होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की है।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चेन्नई के स्टेला मेरिस कॉलेज से की थी।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा प्रभु ने कॉमर्स में डिग्री हासिल की थी।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रे्स ने बताया था कि उनके पिता के पास उनकी हायर एजुकेशन की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
इस वजह से ग्रेजुएशन के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा ने साउथ के चर्चित एक्टर नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी कर ली थी लेकिन उनका तलाक हो गया था।
Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram
बेटे ने पूछा कब करेंगी शादी? जानें मलाइका अरोड़ा ने क्या दिया जवाब