Photo: Nikita Thukral fb

May 05, 2023Suneet Kumar Singh

शादीशुदा एक्टर से अफेयर ने बर्बाद कर दिया इस South एक्ट्रेस का करियर

निकिता ठुकराल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम रही हैं। लेकिन शादीशुदा एक्टर से अफेयर ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

निकिता ठुकराल ने साल 2002 में फिल्मों में अपना डेब्यू किया। बहुत जल्द उन्हें शोहरत नसीब हो गई।

निकिता ने एक्टर टी दर्शन संग कई फिल्में की। काम के दौरान निकिता उन्हें दिल दै बैठीं। दर्शन पहले से शादीशुदा थे।

दोनों के अफेयर की खबरें टी दर्शन की पत्नी तक पहुंची तो बवाल हो गया। पत्नी ने दर्शन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और जिम्मेदार बताया निकिता को।

निकिता के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाने लगीं। विवाद बढ़ा तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन ने उनपर तीन सालों का बैन लगा दिया।

तीन सालों के बैन ने निकिता का करियर बर्बाद कर दिया। बैन हटने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिलीं।

सालों बाद निकिता बिग बॉस में नजर आईं। हालांकि बिग बॉस भी उनके करियर को फायदा नहीं पहुंचा सका।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें