Jan 15, 2024

चटपटा खाने के बिना नहीं रह सकती साउथ की ये स्टार एक्ट्रेस

Vivek Yadav

साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मृणाल ठाकुर का फैशन सेंस कमाल का है।

Source: (@mrunalthakur/Insta)

एक्ट्रेस के फैंस उन्हें ऑन स्क्रीन तो पसंद करते ही हैं साथ ही उनकी फियनेस के भी कायल हैं।

Source: instagram

मृणाल ठाकुर खाने की भी काफी शौकीन हैं।

ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि साउथ अदाकारा को चटपटा खाना काफी पसंद है।

Source: instagram

मृणाल ठाकुर ट्रैवलिंग या शूटिंग के दौरान हाई क्लास होटल या रोस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं पसंद करती।

इस दौरान वो महंगे होटल में जाने के बजाय लोकल फूड खाना पसंद करती हैं।

Source: instagram

मृणाल ठाकुर सर्दी हो या गर्मी अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में 8 गिलास उबला पानी पीती हैं। इससे बॉडी और स्किन दोनों ही हेल्दी रहती है।

Source: instagram

साउथ एक्ट्रेस अपने साथ नट्स, ओट्स कुकीज, कद्दू के बीच और स्प्राउट्स हमेशा रखती हैं।

Source: instagram

किसी ने छोड़ी एक्टिंग तो किसी ने दुनिया, अब कहां हैं CID के एक्टर्स