एक्टर नहीं तो डॉक्टर होतीं साउथ की ये अभिनेत्री

Jul 02, 2025, 05:44 PM
Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

आज आपको साउथ सिनेमा की उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महेश बाबू समेत इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने पिछले दिनों श्रीलीला को दो फिल्मों में रिप्लेस कर काफी लाइमलाइट बटोरी थी।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

ये कोई और नहीं बल्कि मीनाक्षी चौधरी हैं। अपनी फिल्मों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी अभी बतौर एक्ट्रेस नाम कमा रही हैं लेकिन, अगर अभिनेत्री ना होतीं तो वो डॉक्टर होतीं।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

दरअसल, मीनाक्षी तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं। उनका जन्म 5 मार्च, 1997 को हरियाणा के पंचकुला में हुआ था। उनके पिता बीआर चौधरी आर्मी में कर्नल थे।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

उन्होंने फिल्मों में आने से पहले डॉक्टरी की पढ़ाई की है। एक्ट्रेस ने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई की है।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

मीनाक्षी चौधरी मल्टी टैलेंटेड हैं। 2017 में मीनाक्षी को भारतीय सैन्य अकादमी ऑटम बॉल नाइट के दौरान 'मिस आईएमए' चुना गया था।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

इतना ही नहीं, साल 2018 फेमिना मिस इंडिया में उन्होंने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें उन्होंने 'मिस फोटोजेनिक' का खिताब जीता था। साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में पहली रनरअप रहीं थीं।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

मीनाक्षी ने फिल्म 'इचता वाहन मुलु निलुपराडु' से साल 2021 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वेब सीरीज 'आउट ऑफ लव' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा 'हिट द सेकंड' जैसी फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )

इसके अलावा साउथ एक्ट्रेस 'कोलाई', 'गुंटूर कारम', 'सिंगापुर सैलून', 'अब तक का सबसे महान', 'लकी बस्तर', मटका, मैकेनिक रॉकी और थलापति विजय की 'गोट' में काम कर चुकी हैं।

Photo Credit : ( Meenaakshi Chaudhary/Insta )