Apr 19, 2024
साउथ की फेमस एक्ट्रेस केतिका शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Source: ketika sharma/insta
अब ऐसे में एक बार फिर से एक्ट्रेस केतिका अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर हेडलाइन्स में हैं। वैसे वो अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
Source: ketika sharma/insta
28 साल की केतिका ने लेटेस्ट तस्वीरों में रिवीलिंग ड्रेस में देखा जा सकता है। वो एकदम ही कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं।
Source: ketika sharma/insta
केतिका शर्मा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा है, 'स्टे गोल्डन'। इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी अदाओं को देख कायल हो गए हैं।
Source: ketika sharma/insta
ये कोई पहली बार नहीं है जब केतिका शर्मा अपने लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। इसके पहले भी वो अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ चुकी हैं।
Source: ketika sharma/insta
आपको बता दें कि केतिका शर्मा पहली बार इंटीमेट सीन्स की वजह से लाइमलाइट में आई थीं। उनके इस सीन ने बवाल ही मचा दिया था।
Source: ketika sharma/insta
केतिका शर्मा को पहली बार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘रोमांटिक’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे। एक्ट्रेस एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर थीं।
Source: ketika sharma/insta
साउथ एक्ट्रेस केतिका शर्मा दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। वो शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ से खुद को प्रेरित बताती हैं।
Source: ketika sharma/insta
जब ‘मुन्नाभाई MBBS’ के सर्किट को मिली थी तालिबान से जान से मारने की धमकी