47 की उम्र में इस फेमस एक्ट्रेस की मां हुईं प्रेग्नेंट, दिया बेटी को जन्म

Mar 22, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Arya Parvathy Insta

मलयालम टीवी एक्ट्रेस आर्य पार्वती 23 साल की उम्र में एक नन्ही परी की बहन बनी हैं।

दरअसल आर्य पार्वती की मां ने 47 साल की उम्र में अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया है

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। दरअसल डॉक्टर्स ने उनकी मां को कहा था कि वह आर्य के जन्म के बाद दोबारा कभी मां नहीं बन सकती हैं।

हालांकि एक्ट्रेस की मां ने 47 की उम्र में बेटी को जन्म दे हर किसी को हैरान कर दिया है।

आर्य पार्वती ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पैरेंट्स काफी परेशान थे कि कैसे ये बात उन्हें बताई जाए।

हालांकि जब आर्य पार्वती को अपनी मां की प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह काफी खुश हुईं।

आर्य पार्वती ने बताया कि, 'मैं तो बचपन से एक भाई या बहन का साथ चाहती थी, फिर अब जब ये मुझे मिला है तो मुझे शर्म क्यों आएगी?'

Video: Arya Parvathy Insta