Jan 24, 2024

कभी पैसों के लिए साउथ की इस एक्ट्रेस ने तोड़ा था 'नो किसिंग रूल'!

राहुल यादव

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परेमाश्वरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट और अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अनुपमा ने साल 2024 की शुरुआत में 'टिल्लू 2' का रोमांटिक पोस्टर शेयर कर बवाल मचाया था। इसमें उन्हें काफी बोल्ड देखा गया था। इसके बाद उन्होंने एक और फिल्म 'फ्रीडम मिडनाइट' का ऐलान किया।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अब साउथ की एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। वो पिंक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। साथ में टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनकी सिजलिंग अदाएं देख फैंस फिदा हो गए है।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

अनुपमा रियल लाइफ में ही नहीं रील लाइफ में भी अपने बोल्डनेस के जलवे दिखा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'राउडी बॉयज' में किसिंग सीन के लिए किसिंग सीन देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। पहले वो इसे करने में कंफर्टेबल नहीं थीं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

हालांकि, अनुपमा ने बाद में इसे किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने इस मूवी में लीड एक्ट्रेस के लिए 50 लाख चार्ज किए थे और बोल्ड सीन के लिए एस्ट्रोनॉमिकल अमाउंट चार्ज किया था। लेकिन, इस पर अनुपमा की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

फिल्म 'राउडी बॉयज' के जरिए अनुपमा को पहली बार स्क्रीन पर किसिंग सीन करते हुए देखा गया था। इसमें उनकी किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा। इससे पहले उन्होंने शुरू से ही पारिवारिक फिल्में की थी और बोल्ड सीन से दूर रहती थीं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

लेकिन, अब अनुपमा नो किसिंग रूल तोड़कर आगे बढ़ चुकी हैं। वो फिल्मों में बोल्डनेस का जादू तो चला ही रही हैं साथ ही रियल लाइफ में भी उनके जलवे कम नहीं हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरों से लाइमलाइट बटोरते हुए नजर आ ही जाती हैं।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

बहरहाल, अब अनुपमा परमेश्वरन 'टिल्लू 2' में बोल्ड किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर इस बात का सबूत है। इसमें उन्हें को-एक्टर की बाहों रोमांटिक देखा जा सकता है।

Source: Anupama Parameswaran/Insta

करिश्मा कपूर ने ऑरेंज ड्रेस में लूटी महफिल