South एक्टर्स जिन्होंने एक्टिंग के लिए छोड़ी इंजीनियरिंग

Jul 18, 2023Priya Sinha

साउथ एक्टर नवीन पॉलिशेट्टी ने काफी समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया और फिर साल 2015 में फिल्म डेब्यू किया।

Source: naveen.polyshetty/insta

एक्टर रक्षित शेट्टी ने भी काफी लंबे समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंडीनियर कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया है और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।

Source: rakshitshetty/insta

दुलकर सलमान बतौर इंजीनियर दुबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपने सपने को सच करने के लिए कैमरे के सामने आने का फैसला लिया।

Source: dqsalmaan/insta

एक्टर बनने से पहले सत्यदेव कांचराना आईबीएम और वीएमवेयर में एक सॉफ्टवेयर इंडीनियर थे।

Source: actorsatyadev/insta

टोविनो थॉमस ने साल 2012 में फिल्म डेब्यू किया पर इससे पहले वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।

Source: tovinothomas/insta

एक्टर निविन प़ॉली ने एक्टिंग करियर में अपना फ्यूचर बनाने के लिए इंजीनियर की जॉब छोड़ दी।

Source: nivinpaulyactor/insta