May 12, 2023Priya Sinha

Source: saifalikhan.online/insta

Adipurush में सैफ अली खान की जगह इन 5 एक्टर को रावण के किरदार में बेहतर मानते हैं फैंस

Source: saifalikhan.online/insta

साउथ एक्टर प्रभास जहां फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम के किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं तो वहीं, सैफ अली खान भी अपने रावण के रोल को लेकर चर्चा में हैं।

Source: saifalikhan.online/insta

ऐसे में कुछ लोग सैफ की जगह बॉलीवुड के इन 6 एक्टर्स को रावण के किरदार में बेहतर मान रहे हैं –

Source: ranveersingh/insta

फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी का दमदार रोल प्ले करने वाले एक्टर रणवीर सिंह को फैंस रावण के रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं।

रणवीर सिंह

Source: sanjaydutt/insta

‘केजीएफ 2’ जैसी कई फिल्मो में खूंखार रोल प्ले कर के संजय दत्त ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फैंस को लगता है रावण का रोल संजय दत्त को मिलना चाहिए था।

संजय दत्त

Source: Social Media

साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में अपने नेगेटिव किरदार से फैंस को हैरान कर दिया था। अब फैंस उन्हें रावण के रोल में देखना चाहते हैं।

राणा दग्गुबाती

Source: beingsalmankhan/insta

यूं तो सलमान खान बतौर हीरो ही नजर आते हैं पर फैंस का मानना है कि अगर वे रावण बनते तो धमाल मच जाता।

सलमान खान

Source: Social Media

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपने खौफनाक विलेन अवतार से लोगों का खूब मनोरंजन किया है इसलिए फैंस उन्हें रावण के रोल के लिए बेस्ट मानते हैं।

विजय सेतुपति