Dec 24, 2023 Archana Keshri
(iamsoundaryasharma/instagram)
हाल ही में पान मसाला ब्रांड के एड के करने को लेकर अक्षय कुमार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। अब इस एड में नजर आई एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा को भी नेटिजन्स जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
एक्ट्रेस ने अब इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स को जवाब दिया है। सौंदर्या ने अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ अपने पान मसाला एड के बारे में बात की है।
अपने बचाव में एक्ट्रेस ने कहा कि वह देश के तीन दिग्गजों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित थी और यह मौका उनके लिए बहुत मायने भी रखता है।
एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी भी एक्टर के लिए शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करना बड़ी बात है। ये लोग मेरे आइडल हैं।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं पेशे से एक डेंटिस्ट हूं। एक्टर के तौर पर जब मुझे इनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत इसे एक्सेप्ट कर लिया।"
सौंदर्या ने यह भी कहा कि वह किसी को तंबाकू खाने के लिए प्रेरित नहीं करना चाहतीं, लेकिन उन्हें लगा कि यह विज्ञापन उनके करियर के लिए ठीक है इसलिए उन्होंने इसे किया।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इस एड के लिए 500 से ज्यादा लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। उन सभी को पीछे छोड़ते हुए उन्हें यह विज्ञापन करने का मौका मिला था। इसलिए किसी को उनके इस एड को करने से फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई अमीर कपल हैं जिनकी नेटवर्थ जानकर आपको हैरान कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स और उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें