Apr 15, 2024
साउथ सिनेमा के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश की कथित आत्महत्या की कोशिश के बाद मौत हो गई है। उनकी मौत से साउथ सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां शॉक्ड हैं।
Source: @Soundarya Jagadeesh/FB
सौंदर्या जगदीश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बेंगलुरु महालक्ष्मी लेआउट स्थित अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की थी।
उनके दोस्त श्रेयस की मानें तो उन्होंने आत्महत्या की प्रयास की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जगदीश अपनी सास से काफी अटैच थे और हाल ही में उनका निधन हो गया था जिसका उन्हें बड़ा सदमा लगा था। वो डिप्रेशन में थे और इसकी दवा भी ले रहे थे।
जगदीश कन्नड़ फिल्म निर्माता होने के साथ ही बिल्डर और बिजनेसमैन भी थे।
उनका बेंगलुरु शहर में एक पब भी है। कुछ समय पहले इसी पब को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
दरअसल, हाल ही में जगदीश का ये पब फिल्म स्टार्स और क्रू द्वारा देर रात तक पार्टी करने को लेकर विवादों में आया था जिसके बाद इसका लाइसेंस अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था।
सौंदर्या जगदीश ने रामलीला, स्नेहितरु, अप्पू और अप्पू और मस्त मजा मादी जैसी कई कन्नड़ फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
दूरदर्शन से शुरू किया करियर, देश की पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर रही हैं मंदिरा बेदी