कफी लग्जरी लाइफ जीते हैं Sonu Nigam, आलीशान बंगला और शानदार गाड़ियों के हैं मालिक

Feb 21, 2023Vivek Yadav

Source:@sonunigamofficial/Insta

अपनी आवाज से सबको दिवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम इस वक्त चर्चा में हैं। सिंगर और उनकी टीम के ऊपर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हाथापाई हुई। जिसके बाद ये मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा है। ऐसे में जानते हैं उनके नेट वर्थ के बारे में।

सोनू निगम काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास गई महंगे बंगले और गाड़ियां हैं।

सोनू निगम के पास मुंबई के एबी नायर रोड, अंधेरी में नम: नाम का बंगला है। साथ ही जुहू इलाके में भी उनका एक बंगला बताया जाता है।

सोनू निगम को कई लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास रेंज रोवर है जिसकी कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा उनके पास DC Avati, ऑडी ए4, रेंज रोवर Vouge और BMW Z4 संग कई लग्जरी कारें हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम की नेटवर्थ करीब 370 करोड़ रुपये है। सिंगर एक कॉन्सर्ट के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें