Sonu Nigam से पहले इन सेलेब्स संग भी हदें हुईं पार, सलमान तक का नाम शामिल

Feb 21, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Sonu Nigam Insta

सोनू निगम के साथ मुंबई में सेल्फी के चक्कर में धक्का मुक्की हो गई। सोनू निगम फैंस की हरकत से काफी परेशान दिखे।

Source : Social Media

सोनू निगम ने अपने साथ हुए इस हादसे की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।

Source : Indian Express

सोनू निगम से पहले और भी कई सितारें रहे हैं जिनके साथ फैंस ने सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार हदें पार कीं।

Source : Social Media

Kareena Kapoor:साल 2019 में करीना कपूर के साथ एयरपोर्ट पर एक शख्स ने बदतमीजी कर दी थी। वह सेल्फी लेने के चक्कर में करीना कपूर के कंधे पर हाथ रख बैठा। करीना भड़क गई थीं।

Source : Social Media

Nawazuddin Siddiqui: 2019 में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी। तब एक फैन सेल्फी के लिए नवाज का कॉलर खींचने लगा था।

Source : Social Media

Katrina Kaif: मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक बार कुछ फैंस कैटरीना के मना करने का बाद भी उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इस दौरान फैंस की कैटरीना के बॉडीगार्ड्स संग धक्कामुक्की भी हुई।

Source : Social Media

Salman Khan:सलमान खान के साथ एक शख्स सेल्फी लेने के चक्कर में बार-बार उनके सामने आने लगा था। सलमान ने अपने गुस्से को काबू करते हुए उस शख्स से बस इतना कहा था कि चल नाचना बंद कर।

Source : Social Media