Jul 20, 2023Rahul Yadav

मोनोकिनी में बार्बी बनीं सोनाली सहगल, लोग बोले- 'कयामत है...'

Source:Sonnalli Seygall/Insta

Source:Sonnalli Seygall/Insta

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

सोनाली ने 5 साल तक आशीष सजनानी को डेट करने के साथ सात फेरे लिए हैं।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

शादी के बाद से वो लगातार अपने हनीमून की तस्वीरों को शेयर कर रही हैं। वो बोल्ड लुक की वजह से खूब सुर्खियों में हैं।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

ऐसे में अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोज में खुले आसमान के नीचे मोनोकिनी में बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया है।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है। इसे देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

एक्ट्रेस की फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, 'कयामत।', दूसरे ने लिखा, 'गजब यार।' तीसरे ने बेहद सुंदर बार्बी बताया है।

Source:Sonnalli Seygall/Insta

सोनाली की तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। उनकी फोटोज से नजरें भी हटा पाना मुश्किल है।