Apr 12, 2024
'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सोनिया बंसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Source: Soniya Bansal/Insta
इसी बीच अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में आ गया है। इसकी वजह है कि उन्होंने करीना कपूर का लुक कॉपी किया है।
Source: Soniya Bansal/Insta
दरअसल, सोनिया बंसल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो फिल्म 'अशोका' के गेटअप में नजर आ रही हैं।
Source: Soniya Bansal/Insta
फिल्म 'अशोका' में जैसे करीना कपूर का लुक था। ठीक वैसे ही सोनिया ने भी उन्हें कॉपी किया है।
Source: Soniya Bansal/Insta
सोनिया ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'आप अपने जीवन को कैसे जीते हैं इसके बारे में मेरी बहुत ही स्ट्रॉन्ग फीलिंग्स हैं। हमेशा आगे देखिए, कभी पीछे मुड़कर ना देखें।'
Source: Soniya Bansal/Insta
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं सोनिया ने रेड कलर की साड़ी में सिजलिंग पोज दे रही हैं और उनका लुक देखते ही बन रहा है।
Source: Soniya Bansal/Insta
इसके पहले एक्ट्रेस इंटीमेट सीन करने में दिलचस्पी दिखाने को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि वो बोल्ड सीन करने के लिए तैयार हैं।
Source: Soniya Bansal/Insta
सोनिया का कहना था कि बोल्ड सीन्स को बहुत ही खूबसूरती से शूट किए जाते हैं। वो करने के लिए तैयार हैं अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है और देखने में अच्छे लगते हैं तो।
Source: Soniya Bansal/Insta
पार्टी में साड़ी/सूट पहनकर हो गईं बोर? ट्राई करें शिल्पा शेट्टी का ये लुक