Feb 19, 2024
टीवी पर मां पार्वती का रोल प्ले कर फेमस हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में हैं। वो मंगेतर विकास पराशर के साथ फेरे लेने वाली हैं।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
सोनारिका की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वो राजस्थान के नाहरगढ़ फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
सोनारिका मंगेतर विकास पराशर को पिछले सात सालों से डेट कर रही हैं। वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
टीवी एक्ट्रेस ने शादी की चर्चा के बीच अपनी हल्दी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें कपल को येलो कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में सोनारिका और विकास के बीच कमाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
फोटोज में देख सकते हैं एक्ट्रेस ने फ्लावर जूलरी पहनी थी। साथ ही बालों में पोनीटेल बांधा था। विकास और सोनारिका को उर्ली बैठाकर हल्दी लगाई गई।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
तस्वीरों में कपल ने एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाया है। वो रोमांटिक नजर आए। सोनारिका ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'तेरे संग यारा खुश रंग बहारा। हल्दी।'
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
सोनारिका और विकास को फैंस बधाइयां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी में टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से कोई शामिल नहीं हुआ है।
Source: Sonarika Bhadoria/Insta
दीपिका पादुकोण ने शिमरी साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में बिखेरा जलवा