Feb 06, 2024

सोनम कपूर ने पहना 35 साल पुराना मां का 'घरचोला'

Sneha Patsariya

सोनम कपूर अपनी खूबसूरती और फैशन के लिए जानी जाती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

सोनम कपूर हमेशा ही अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस करती रहती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

वह अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने नए-नए लुक शेयर करती रहती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

अब हाल ही में सोनम कपूर अपने दोस्त की शादी में पहुंची थीं, जहां उनका ट्रे़डिशनल लुक सभी को बेहद पसंद आया।

Source: @sonamkapoor/instagram

अपने लुक की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, फोटोज में लाल रंग की गुजराती साड़ी में नजर आ रही हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

साड़ी के साथ उन्होंने बालों में गजरा, कानों में झूमके और मांग टीका भी लगाया हुआ है।

Source: @sonamkapoor/instagram

सोनम की ये साड़ी उनकी मां की है जो 35 साल पुरानी है। एक्ट्रेस फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी घरचोला पहनी है। इस साड़ी और ब्लाउज को मुझे देने के लिए मम्मा आपका बहुत शुक्रिया।

Source: @sonamkapoor/instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सोनम आखिरी बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं।

Source: @sonamkapoor/instagram

माहिरा शर्मा ने समुंदर किनारे ब्लैक ड्रेस में दिखाई अदाएं