Jun 09, 2023Priya Sinha

Source: sonamkapoor/insta

इन 4 फिल्मों को रिजेक्ट कर आज भी पछता रही होंगी Sonam Kapoor

Source: sonamkapoor/insta

बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: sonamkapoor/insta

सोनम ने साल 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Source: sonamkapoor/insta

यूं तो सोनम ने कई हिट फिल्मों में काम किया है,

Source: sonamkapoor/insta

पर ऐसी 4 फिल्में हैं जिन्हें सोनम ने रिजेक्ट कर दिया था और शायद आज भी उन्हें इसका पछतावा जरूर होगा –

Source: iamsrk/insta

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ पहले सोनम कपूर को ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।

Source: hrithikroshan/insta

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ भी सोनम कपूर को ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।

Source: ramleela_fans/insta

फिल्म ‘राम-लीला’ के लिए दीपिका पादुकोण से पहले सोनम कपूर को अप्रोच किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

Source: bahubali_blockbuster/insta

सोनम कपूर ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ को भी करने से मना कर दिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें