Source:@sonamkapoor/Insta
Source:@sonamkapoor/Insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं। उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।
Source:@sonamkapoor/Insta
इस बात की जानकारी नीतू कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर दी है। यह पोस्ट सोनम कपूर और आनंद अहूजा की ओर से है।
Source:@sonamkapoor/Insta
इस पोस्ट में लिखा है कि 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें इस जर्नी में सपोर्ट करने के लिए।
Source:@sonamkapoor/Insta
इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा है यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। सोनम और आनंद।
Source:@anilskapoor/Insta
वहीं सोनम के पापा यानी अनिल कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दी है।
Source:@sonamkapoor/Insta
इस वक्त पूरे कपूर खानदान में जश्न का माहौल है। फैन्स भी सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दै रहे हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें