नहीं रहीं सोनाली फोगाट, मौत से कुछ घंटे पहले पोस्ट किया था ये वीडियो

Source: sonali_phogat_official/insta

Source: sonali_phogat_official/insta

सोनाली का निधन

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 22 अगस्त की रात गोवा में अंतिम सांस ली।

Source: sonali_phogat_official/insta

पॉपुलर एक्ट्रेस एंड मॉडल

बता दें कि राजनीति में सक्रिय होने से पहले सोनाली फोगाट अभिनय और मॉडलिंग की दुनिया में जलवा बिखेर रही थीं।

Source: sonali_phogat_official/insta

बिग बॉस से मिली पहचान

सोनाली फोगाट को असली पहचान बिग बॉस 14 से मिली थी। इस शो में उन्होंने एक्टर अली गोनी संग खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Source: sonali_phogat_official/insta

करियर की शुरुआत

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर से की थी।

Source: sonali_phogat_official/insta

सोशल मीडिया फ्रेंडली

सोनाली सोशल मीडिया फ्रेंडली थीं। वे अक्सर अपने फैंस से कनेक्टेड रहा करती थीं।

Source: sonali_phogat_official/insta

मौत से कुछ घंटे पहले...

सोनाली ने मौत से कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम रक ये वीडियो शेयर किया था जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा था।

Source: sonali_phogat_official/insta

15 साल की बेटी

सोनाली अपने पीछे 15 साल की बेटी को छोड़ गई हैं, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

20 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं ‘अनुपमा’ की भाभी ‘बरखा’