Jun 24, 2024
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी कर अपना घर बसा लिया है। शादी की जो तस्वीरें आई हैं उसमें दोनों ही कपल्स बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
Source: pti
करीब सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी कर अपना घर बसा लिया है।
जहीर मुस्लिम परिवार से हैं तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा हिंदू हैं। लेकिन दोनों ने शादी हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज से नहीं बल्कि सिविल मैरिज की है।
Source: @aslisona/Insta
शादी की जो तस्वीरों सामने आई हैं उसमें सोनाक्षी सिन्हा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी है जिसके साथ मैचिंग चोकर, इयररिंग्स, चूड़ियां और बालों में जुड़ा बांधकर गजरा लगाया है।
Source: @aslisona/Insta
वहीं, जहीर इस दौरान व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।
Source: @aslisona/Insta
शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखा गया था जिसमें सोनाक्षी लाल रंग की साड़ी और बालों में गजरा लगाए यूं पति संग रोमांटिक पोज देती दिखीं।
Source: pti
वहीं, जहीर इकबाल ने रिसेप्शन पार्टी में भी व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी जिसमें वो खूब जच रहे हैं।
Source: pti
रिसेप्शन पार्टी में रेखा, काजोल, अनिल कपूर, सलमान खान, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैसी और सिद्धार्थ संग तमाम बॉलीवुड के सितारे शिरकत करते नजर आएं।
Source: pti
जिम से किचन-बेडरुम तक, बेहद आलीशान है ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हाउस