Jun 02, 2023Priya Sinha

Source: aslisona/insta

36 की हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ये हैं ‘दबंग गर्ल’ के दमदार किरदार 

Source: aslisona/insta

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्ह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: aslisona/insta

सोनाक्षी के ऐसे कुछ दमदार किरदार हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं, चलिए आज उन किरदारों की बात करते हैं –

Source: aslisona/insta

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दहाड़’ में सोनाक्षी ने एक दबंग पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा।

Source: aslisona/insta

फिल्म ‘राउडी राठौर’ में दर्शकों को चुलबुली सोनाक्षी देखने को मिला था जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था।

Source: aslisona/insta

फिल्म ‘अकीरा’ में सोनाक्षी ने दमदार एक्शन कर के सबको हैरान कर दिया था।

Source: aslisona/insta

फिल्म ‘डबल एक्सएल’ के जरिए सोनाक्षी ने लोगों को सोशल मैसेज दिया था कि मोटी लड़कियों को किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

Source: aslisona/insta

फिल्म ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी ने एक सब इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था जो लोगों को पसंद आया था।