Jan 05, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से अपने पति जहीर इकबाल संग ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
Source: @aslisona/Insta
उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद भी किया।
Source: @aslisona/Insta
अब एक्ट्रेस ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही यह जानकारी भी दी है कि उनका ऑस्ट्रेलिया ट्रिप अब खत्म हो गया है।
Source: @aslisona/Insta
इन फोटोज में यह कपल काफी अच्छा लग रहा है। दोनों साथ मिलकर किलर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Source: @aslisona/Insta
फोटोज में दोनों ब्लैक चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं और फैंस को भी उनका ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है।
Source: @aslisona/Insta
इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि एक एपिक ट्रिप का एपिक अंत हो गया है। बता दें कि दोनों ने नए साल का जश्न भी यहीं साथ में मनाया था।
Source: @aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बीते साल 23 जून को शादी के बंधन में बंधे हैं।
Source: @aslisona/Insta
ये 8 सीक्वल फिल्में 2025 में मचाएंगी धूम, जानिए इनकी रिलीज डेट