बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें है कि एक्ट्रेस 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं।
सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को करीब 7 सालों से डेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जहीर खान क्या करते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है।
जहीर इकबाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से की थी। हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी, लेकिन जहीर को खूब तारीफें मिली थीं।
जहीर सलमान खान के करीबी परिवार से आते हैं। उनके पिता सलमान खान के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। उनका परिवार ज्वैलर्स के परिवार से आता है।
जहीर के पिता इकबाल रतानसी ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं बहन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं।
10 दिसंबर 1988 को जन्मे जहीर ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। इस स्कूल से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने भी पढ़ाई की है। रणबीर जहीर के सीनियर हैं।
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहीर की कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपए के आसपास है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।
जहीर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज एम-क्लास जैसी शानदार कार है। बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने शादी के लिए वेन्यू मुंबई का चुना है। माना जा रहा है कि ये एक लग्जीरियस और हाई प्रोफाइल शादी होगी।