Jun 14, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें है कि एक्ट्रेस 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं।
Source: iamzahero/instagram
सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को करीब 7 सालों से डेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जहीर खान क्या करते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है।
Source: iamzahero/instagram
जहीर इकबाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से की थी। हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी, लेकिन जहीर को खूब तारीफें मिली थीं।
Source: iamzahero/instagram
जहीर सलमान खान के करीबी परिवार से आते हैं। उनके पिता सलमान खान के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। उनका परिवार ज्वैलर्स के परिवार से आता है।
Source: iamzahero/instagram
जहीर के पिता इकबाल रतानसी ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं बहन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं।
Source: iamzahero/instagram
10 दिसंबर 1988 को जन्मे जहीर ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। इस स्कूल से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने भी पढ़ाई की है। रणबीर जहीर के सीनियर हैं।
Source: iamzahero/instagram
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहीर की कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपए के आसपास है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।
Source: iamzahero/instagram
जहीर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज एम-क्लास जैसी शानदार कार है। बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने शादी के लिए वेन्यू मुंबई का चुना है। माना जा रहा है कि ये एक लग्जीरियस और हाई प्रोफाइल शादी होगी।
Source: iamzahero/instagram
21 घंटे झेला लेबर पेन, हो गई थीं सुन्न, Tv एक्ट्रेस ने बताया मां बनने का एहसास