Source: dhanushkraja/insta
Source: dhanushkraja/insta
साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रचनीकांत से तलाक की घोषणा कर डाली है।
Source: dhanushkraja/insta
साल 2004 में एक दूजे के हुए थे धनुष और ऐश्वर्या पर अब दोनों ने शादी को खत्म कर लिया है।
Source: dhanushkraja/insta
ऐश्वर्या ने एक बार बताया था कि उनके माता-पिता बहुत कंजर्वेटिव हैं और बस जल्दबाजी में धनुष के साथ शादी करवा दी गई थी।
Source: dhanushkraja/insta
धनुष और ऐश्वर्या की लव स्टोरी काफी हटकर है और कई लोगों को इंस्पायर भी करती है।
Source: dhanushkraja/insta
धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात सिनेमाघर में हुई थी जहां थिएटर के मालिक ने दोनों को मिलवाया था।
Source: dhanushkraja/insta
क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या को धनुष से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था।
Source: dhanushkraja/insta
दोनों के प्यार को उनके परिवार का साथ मिला और शादी करवा दी गई थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें