साउथ सुपरस्टार राम चरण से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Source:@alwaysramcharan/Insta

एक्टर का जन्म 

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई में हुआ था।

Source:@alwaysramcharan/Insta

सुपस्टार के बेटे

राम चरण साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं।

Source:@alwaysramcharan/Insta

फिल्मों में डेब्यू

राम चरण ने फिल्म चिरुथा से फिल्मों में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। 

Source:@alwaysramcharan/Insta

पहली फिल्म के लिए अवॉर्ड

राम चरण को अपनी पहली फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।

Source:@alwaysramcharan/Insta

सफल बिजनेसमैन

राम चरण एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। एक्टर ट्रूजेट एयरलाइन के मालिक हैं।

Source:@alwaysramcharan/Insta

इस फिल्म में दिखेंगे

राम चरण फिल्म RRR में नज़र आएंगे। यह फिल्म साल 2022 के शुरुआत में ही रिलीज होगी।

Source:@alwaysramcharan/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें