सामंथा रुथ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 

सामंथा रुथ का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

नहीं बनना था एक्ट्रेस 

सामंथा एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन परिस्थितयां ऐसी बनी की उन्हें एक्टिंग में आना पड़ा।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

छोड़नी पड़ी पढ़ाई 

परिवार की आर्थिक स्थिती के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

खाने की परेशानी

सामंथा ने बताया था घर की आर्थिक स्थिती ऐसी हो गई थी की वो सिर्फ एक बार ही खाना खा पाती थीं।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

पैसों के लिए काम

सामंथा ने पैसो के लिए कई तरह के जॉब्स किए। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

मॉडलिंग

पैसों के चक्कर में ही उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और उसके बाद एक्टिंग।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

फिल्मों में डेब्यू

सामंथा ने साल 2010 में फिल्मों में डेब्यू किया था। वो पहली बार तेलुगू फिल्म में दिखी थीं।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

कई सुपरहिट फिल्में

इसके बाद सामंथा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें