May 16, 2023Vivek Yadav

Source:@divyankatripathidahiya/Insta

किसी को मिले 500 रु तो किसी को इससे भी कम,जानिए टीवी स्टार्स की पहली सैलरी

Source:@kapilsharma/Insta

टीवी के कई स्टार आज के समय में करोड़ों में चार्ज करते हैं। लेकिन, इनकी पहली सैलरी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। किसी को 500 रु तो किसी को इससे भी कम पैसे मिले।

Source:@kapilsharma/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की पहली सैलरी एक ऐड के लिए सिर्फ 500 रुपये मिली थी।

कपिल शर्मा

Source:@divyankatripathidahiya/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिव्यांका त्रिपाठी को भी पहले वेतन के रूप में सिर्फ 250 रुपये मिला था।

द्वियांका त्रिपाणी

Source:@imrashamidesai/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई जब पहली बार एक फोटोशूट के लिए गई तो उन्हें पहले वेतन के रूप में सिर्फ 1000 रु मिले थे।

रश्मि देसाई

Source:@sharadkelkar/Insta

टीवी के स्टार अभिनेता शरद केलकर की भी पहली सैलरी काफी कम थी। उन्हें करीब 2500 रुपये मिले थे।

शरद केलकर

Source:@ashanegi/Insta

एक्ट्रेस आशा नेगी टीवी में आने से पहले एक बीपीओ में काम करती थीं। यहां पर उनकी पहली सैलरी लगभग 3500 रुपये थी।

आशा नेगी

Source:@sarya12/Insta

श्रद्धा आर्या ने पहली बार जब एक डिटर्जेंट ब्रांड के लिए शूट किया था तो उन्हें पहली सैलरी के रूप में 10 हजार रुपये मिले थे।

श्रद्धा आर्या