Jan 15, 2024
CID की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शो के कलाकारों को उनके किरदार के नाम से ही जाना जाने लगा था। आइए जानते हैं शो बंद होने के 6 साल बाद अब कहां हैं इसके एक्टर्स:
Source: Youtube
सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का पॉपुलर किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम अब टीवी की दुनिया से दूर हैं। वह मराठी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
Source: @Shivajisatam/fb
शो में इंस्पेक्टर फ्रेडी बने दिनेश फडनीस का साल 2023 में निधन हो गया। वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
Source: facebook
डा. तालुका के किरदार से फेमस होने वालीं श्रद्धा मुसले अब एक्टिंग छोड़ बिजनेस वूमन बन चुकी हैं।
Source: Shradha fb
विवेक मशरू सीआईडी में इंस्पेक्टर का रोल प्ले कर ते थे। विवेक ने भी एक्टिंग छोड़ दी है। अब वह एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर बन चुके हैं।
Source: Vivek Mashru fb
आदित्य श्रीवास्तव ने शो में इंस्पेक्टर अभिजीत का रोल प्ले किया था। वह टीवी से दूर अब हिंदी और मराठी फिल्मों में नजर आ रहे हैं।
Source: Yourube
सीआईडी में इंस्पेक्टर आशा बनी थीं अश्विनी कालेस्कर। अश्विनी भी अब छोटे से पर्दे से दूर होकर फिल्मों में एक्टिव हैं। वह रोहित शेट्टी की फिल्मों में जरूर नजर आती हैं।
Source: Ashwini Kaleskar
सीआईडी के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी भी अब टीवी से दूर फिल्मों और वेब सीरीज में हाथ आजमा रहे हैं।
Source: facebook
राम मंदिर के पास घर बनाएंगे अमिताभ, अयोध्या में खरीदी करोड़ों की जमीन