Jan 25, 2024

एनिवर्सरी पर पति संग सोहा ने किया Liplock, भाभी करीना ने दिया रिएक्शन

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान आज अपनी शादी की 9वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं।

Source: Soha Ali Khan/Insta

शादी की सालगिरह के मौके पर एक्ट्रेस ने पति कुणाल खेमू के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इनमें उन्हें पति संग लिपलॉक करते देखा जा सकता है।

Source: Soha Ali Khan/Insta

25 जनवरी को सोहा और कुणाल की शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने तस्वीरें शेयर कर एक-दूसरे प्यार लुटाया है।

Source: Soha Ali Khan/Insta

सोहा ने फोटोज शेयर कर लिखा, 'यस प्लीज।' इसके बाद इस पर उनकी भाभी करीना ने भी रिएक्शन दिया, जो वायरल हो रहा है।

Source: Soha Ali Khan/Insta

सोहा और कुणाल की फोटो पर करीना ने रिएक्शन देते हुए एनिवर्सरी विश की है। एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही हैं।

Source: Soha Ali Khan/Insta

सोहा और कुणाल को सबा पटौदी, अंगद बेदी, श्वेता बच्चन और एक्ट्रेस शिखा तलसानिया जैसे स्टार्स ने एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी है।

Source: Soha Ali Khan/Insta

आपको बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 2015 में शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात साल 2009 में 'ढूंढते रह जाओगे' की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Source: Soha Ali Khan/Insta

इसके बाद कुणाल ने सोहा को 2014 में शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। इस शादी से इनकी एक बेटी भी है, जिसका अक्सर सोशल मीडिया पर कोई ना कोई क्यूट वीडियो वायरल हो ही जाता है।

Source: Soha Ali Khan/Insta

इस एक्ट्रेस को देखते ही दीवाने हो गए थे राजकपूर