तो क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर बन गई हैं रुबीना दिलैक!

Source: rubinadilaik/insta

Source: rubinadilaik/insta

पूरी हुई ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग

टीवी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने घर वापस आ चुके हैं।

Source: rubinadilaik/insta

क्या रुबीना दिलैक हैं विनर?

खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस 14’  के बाद अब रुबीना दिलैक ने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का भी खिताब अपने नाम कर लिया है।

Source: Rubi_nadilaik26/insta

एयरपोर्ट पर दिखा एक्साइटमेंट

अभिनव अपनी पत्नी रुबीना को एयरपोर्ट पर लेने गए और देखते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। अभनिव अपना एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए और अपनी पत्नी का हाथ ऊपर कर उन्हें विनर बुला दिया।

Source: Rubi_nadilaik26/insta

विक्टरी का साइन

अभिनव का रुबीना के साथ विक्टरी का साइन देना लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या रुबीना ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर हैं?

Source: Rubi_nadilaik26/insta

रुबीना का रिएक्शन

रुबीना ने तुरंत अपना हाथ नीचे किया और ये सब करने से पति अभिनव को भी रोक दिया।

Source: rubinadilaik/insta

फैंस को है इंतज़ार

रुबीना के फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हो गए हैं, पर ये तो वक्त ही बताएगा कि शो की ट्रॉफी किसने हासिल की है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ऑरेंज रिवीलिंग टॉप में उर्फी ने फैंस को बताया पूल खेलने का सही तरीका