Source: rubinadilaik/insta
Source: rubinadilaik/insta
टीवी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने घर वापस आ चुके हैं।
Source: rubinadilaik/insta
खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस 14’ के बाद अब रुबीना दिलैक ने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का भी खिताब अपने नाम कर लिया है।
Source: Rubi_nadilaik26/insta
अभिनव अपनी पत्नी रुबीना को एयरपोर्ट पर लेने गए और देखते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। अभनिव अपना एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए और अपनी पत्नी का हाथ ऊपर कर उन्हें विनर बुला दिया।
Source: Rubi_nadilaik26/insta
अभिनव का रुबीना के साथ विक्टरी का साइन देना लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या रुबीना ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर हैं?
Source: Rubi_nadilaik26/insta
रुबीना ने तुरंत अपना हाथ नीचे किया और ये सब करने से पति अभिनव को भी रोक दिया।
Source: rubinadilaik/insta
रुबीना के फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हो गए हैं, पर ये तो वक्त ही बताएगा कि शो की ट्रॉफी किसने हासिल की है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें