तो इस फिल्म की वजह से अक्षय कुमार बने अमीर, खरीदा अपना घर 

Source: akshaykumar/insta

Source: akshaykumar/insta

अक्षय का लक्ष्य

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए आए थे। उनका लक्ष्य काफी सिंपल था।

Source: akshaykumar/insta

काम से हैं प्यार

अक्षय ने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही काम से बहुत प्यार है और इसलिए उन्हें जो भी काम मिलता है, वो अगर उन्हें थोड़ा सा भी सही लगता है तो वे कर लेते हैं।

Source: bollylollyhollyblog/insta

7 हीरो वाली फिल्म

अक्षय के दिल के बेहद करीब है 7 हीरो वाली फिल्म ‘जानी दुश्मन’। इस फिल्म ने ही उन्हें अमीर बना दिया था।

Source: akshaykumar/insta

जानी दुश्मन की वजह से खरीदा घर

फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में काम करने के लिए अक्षय को दिन के हिसाब से पैसे मिल रहे थे। उन्होंने इस फिल्म से जमकर कमाई की और इसी फिल्म की वजह से वे अपना घर खरीद पाए।

Source: akshaykumar/insta

सनी देओल को कहा शुक्रिया

दरअसल, फिल्म जानी दुश्मन में अक्षय की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और जिस एक्टर की शूटिंग शुरु होनी थी वो अपनी सर्जरी के कारण न्यूयॉर्क में फंसे हुए थे और फिर अक्षय को 5 दिन की शूटिंग कर और पैसे कमाने का मौका मिल गया। वो एक्टर और कोई नहीं बल्कि सनी देओल थे।

Source: akshaykumar/insta

सुर्खियों में अक्षय

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अर्जुन कपूर ने बेचा अपना 4बीएचके फ्लैट, मलाइका से हुए दूर