दो बार की शादी..दोनों से हुआ तलाक, प्यार से नफरत करने लगीं है ये एक्ट्रेस

Dec 14, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Sneha Wagh Insta)

चंद्रगुप्त मौर्य और ज्योति जैसे कई टीवी सीरियम से अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) ने 26 की उम्र तक दो बार शादी कर ली थी।

स्नेहा की शादी दोनों बार ही असफल रही थी। पहले पति ने उनका शारीरिक शोषण किया तो दूसरे ने उन्हें मानिसक रूप से प्रताड़ित किया था।

स्नेहा ने मीडिया इंटरव्यू में अपनी दोनों शादियां टूटने पर खुल कर बात की थी। 

स्नेहा ने अपनी पहली शादी महज 19 साल की उम्र में अविष्कार दार्वेकर से शादी की थी। इस शादी में उन्हें डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार होना पड़ा।

स्नेहा का कहना था जिसके साथ उनकी पहली शादी हुई वह उनके लायक नहीं थे। 

स्नेहा ने दूसरी बार इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी की जो केवल 8 महीने ही चल सकी। स्नेहा ने कहा था कि दो असफल शादियों के बाद उन्होंने महसूस किया कि पुरुषों को हेडस्ट्रॉन्ग महिलाएं पसंद नहीं होती हैं।

स्नेहा का कहना था कि पहली शादी के वक्त उनकी उम्र काफी कम थी लेकिन 7 साल बाद वह दोबारा शादी कीं तो भी उनका दुर्भाग्य ही रह कि दोबारा उन्होंने गलत आदमी का चयन किया। 

स्नेहा कहती हैं कि उनकी जिन्दगी में कोई प्यार नहीं, कोई शादी नहीं होगी। प्यार से नफरत हो चुकी है।