सिंगर मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड प्रिया संग रचाई शादी

Source:@dipak_studios/Insta

शादी के बंधन में बंधे मिलिंद गाबा

सिंगर मिलिंद गाबा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल से शादी की है।

Source:@dipak_studios/Insta

दिल्ली में की शादी 

मिलिंद गाबा और प्रिया ने 16 अप्रैल को दिल्ली में शादी की है। 

Source:@dipak_studios/Insta

लंबे समय से कर रहे थे डेट

प्रिया और मिलिंद एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे।

Source:@dipak_studios/Insta

शादी की तस्वीरें और वीडियो

दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Source:@dipak_studios/Insta

आउटफिट

शादी के मौके पर मिलिंद गाबा शेरवानी, जबकि प्रिया मरून लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। 

Source:@dipak_studios/Insta

ये सेलेब्स हुए शामिल

मिलिंद गाबा की शादी में सपना चौधरी, गुरु रंधावा, मीका, भूषण कुमार, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय जैसे सेलेब्स शामिल हुए।

Source:@dipak_studios/Insta