नहीं रहें सिंगर केके, 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Source: #kkssinger/insta

Source: #kkssinger/insta

दुखद खबर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है।

Source: #kkssinger/insta

दुनिया को कहा अलविदा

सिंगर केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Source: iwmbuzz/insta

कोलकाता में कॉन्सर्ट

सिंगर केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Source: #kkssinger/insta

शोक की लहर

केके के निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर के सामने आते ही खेल, मनोरंजन समेत कई जगत की बड़ी हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Source: kk_the_versatile_singer/insta

मधूर आवाज

इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए। उनकी मधुर आवाज हर किसी के दिल को छू जाती थी।

Source: #kkssinger/insta

बड़ा ब्रेक

केके को बॉलीवुड में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में 'यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे गाने शामिल हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें