Apr 25, 2024
'क्योंकि तुम ही हो', 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'चन्ना मेरेया' जैसे कई हिट गानों में अपनी आवाज दे चुके सिंगर अरिजीत सिंह आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स में से एक हैं।
Source: Arijit Singh/Facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया को अपनी आवाज से कायल करने वाले अरिजीत सिंह को कभी एक रियलिटी शो से ये कहकर बाहर कर दिया गया था कि उनकी आवाज अच्छी नहीं है।
Source: Arijit Singh/Facebook
साल 2005 में अरिजीत ने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लिया था। शो में उन्होंने अपनी सिंगिंग से जजों का दिल जीत लिया था, लेकिन लोगों से उन्हें कम वोट मिले और वे शो से बाहर हो गए थे।
Source: Arijit Singh/Facebook
भले ही वह रियलिटी शो के विनर नहीं बन पाए, लेकिन उसी दौरान उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने एक गाना ऑफर किया था।
Source: Arijit Singh/Facebook
उन्हें फिल्म 'सांवरिया' का गाना 'यूं शबनमी' गाने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में इस गाने को फिल्म की स्क्रिप्ट से हटा दिया गया।
Source: Arijit Singh/Facebook
अरिजीत ने बॉलीवुड में बतौर सिंगर साल 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने 'फिर मोहब्बत' गाने को आवाज दी। ये गाना लोगों को काफी पसंद आया था।
Source: Arijit Singh/Facebook
मगर अरिजीत को इंडस्ट्री में असली पहचाना फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'मेरी आशिकी तुम ही हो' ने दिलाई। यहीं से उनकी किस्मत बदल गई और इसके बाद सिंगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Source: Arijit Singh/Facebook
अपनी मेहनत के दम पर अरिजीत ने शोहरत के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति भी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह की नेटवर्थ 180 करोड़ रुपये है।
Source: Arijit Singh/Facebook
रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक गाने के लिए लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं।
Source: Arijit Singh/Facebook
फिल्मों के अलावा अरिजीत दुनियाभर में अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए भी मशहूर हैं। वह एक कॉन्सर्ट के लिए लगभग 25 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
Source: Arijit Singh/Facebook
अरिजीत नवी मुंबई के प्राइम इलाके में रहते हैं। उनके घर की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है। उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं जिनमें हमर, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज शामिल हैं।
Source: Arijit Singh/Facebook
हार्ट ब्रेकिंग था विद्या बालन का फर्स्ट ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड ने किया था चीट