Feb 18, 2025
अपने सॉफ्ट और खूबसूरत गीत और म्यूजिक से सबको दीवाना बनाने वाले अनुव जैन अब सिंगल नहीं रहे।
Source: Anuvjain/Insta
उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हृदी नारंग से शादी कर ली है।
Source: Anuvjain/Insta
दोनों की शादी इंडियन ट्रेडिशन से हुई है और इसमें कपल ने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहने हैं।
Source: Anuvjain/Insta
अनुव ने बेज कलर की शेरवानी पहनी है और उनकी पत्नी ने रेड बेस में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है।
Source: Anuvjain/Insta
वैसे तो अनुव अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, लेकिन उन्होंने शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
Source: Anuvjain/Insta
दोनों के संगीत फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
Source: Anuvjain/Insta
जिनमें अनुव ब्लैक और उनकी पत्नी गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं।
Source: Anuvjain/Insta
अनुव जैन के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Source: AnuvJain/Insta
‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनना चाहती हैं मावरा होकेन