Feb 18, 2025

सिंगर अनुव जैन ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

Gunjan Sharma

अपने सॉफ्ट और खूबसूरत गीत और म्यूजिक से सबको दीवाना बनाने वाले अनुव जैन अब सिंगल नहीं रहे।

Source: Anuvjain/Insta

उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हृदी नारंग से शादी कर ली है।

Source: Anuvjain/Insta

दोनों की शादी इंडियन ट्रेडिशन से हुई है और इसमें कपल ने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहने हैं।

Source: Anuvjain/Insta

अनुव ने बेज कलर की शेरवानी पहनी है और उनकी पत्नी ने रेड बेस में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है।

Source: Anuvjain/Insta

वैसे तो अनुव अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, लेकिन उन्होंने शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

Source: Anuvjain/Insta

दोनों के संगीत फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Source: Anuvjain/Insta

जिनमें अनुव ब्लैक और उनकी पत्नी गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं।

Source: Anuvjain/Insta

अनुव जैन के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Source: AnuvJain/Insta

‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनना चाहती हैं मावरा होकेन