Jun 08, 2023Vivek Yadav
Source:@mira.kapoor/Insta
Source:NEHA Dhupia/FB
बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने बहुत ही सिंपल शादी की। किसी ने गुरुद्वारे तो किसी ने मंदिर में सात फेरे लेकर अपना घर बसाया। आइए जानते हैं वो कौन कौन से कलाकार हैं।
Source:@mira.kapoor/Insta
शाहिद कपूर: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने बेहद ही सिंपल शादी की थी। उन्होंने मीरा राजपूत से दिल्ली के एक फार्म हाउश में शादी की थी। जहां बहुत कम ही लोग शामिल हुए थे।
Source:NEHA Dhupia/FB
नेहा धूपिया: नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी।
Source:Divya Khosla Kumar/FC
भूषण कुमार: साल 2005 में भूषण कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार से जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी।
Source:Rani Mukerji/FB
रानी मुखर्जी: बॉलीवुड डयरेक्टर आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की शादी में बहुत ही कम ही लोग शामिल हुए थे। इसमें सिर्फ परिवार के बेहद खास लोग ही शामिल हुए थे।
Source:@adityadharfilms/Insta
यामी गौतम: यामी गौतम और बॉलीवुड डायरेक्टर आदित्य धर की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे। ये शादी हिमाचल में यामी गौतम के घर पर हुई थी।