Mar 17, 2025

नीली पगड़ी और सफेद पठानी, होली पर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की क्यूट तस्वीरें हुईं वायरल

Archana Keshri

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन वह आज भी अपने गानों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं। वहीं, अब उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Source: @sidhu_moosewala/instagram

होली के खास मौके पर शुभदीप की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया। इन तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए और उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Source: @sahibpartapsidhu/instagram

होली पर शुभदीप का क्यूट अवतार

हाल ही में साहिबप्रताप सिंह सिद्धू नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शुभदीप सिंह सिद्धू की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। ये तस्वीरें होली के दिन की हैं, जिसमें शुभदीप सफेद पठानी कुर्ते और नीली पगड़ी में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर होली के रंग भी लगे हुए हैं, जिससे उनकी मासूमियत और भी बढ़ गई है।

Source: @sahibpartapsidhu/instagram

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में 'हैप्पी होली' लिखा गया है, जिसके बाद ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। मूसेवाला के फैंस शुभदीप की इन तस्वीरों को देखकर बेहद खुश हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Source: @sahibpartapsidhu/instagram

फैंस का प्यार और इमोशनल रिएक्शन

मूसेवाला के फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा, "हमारे छोटे सिद्धू को नजर न लगे!" तो किसी ने शुभदीप को "लिटिल मूसेवाला" बताया। कई लोग इन तस्वीरों पर दिल और फायर इमोजी कमेंट कर रहे हैं।

Source: @sidhu_moosewala/instagram

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा लगा था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी।

Source: @sidhu_moosewala/instagram

IVF के जरिए हुआ था शुभदीप का जन्म

सिद्धू की मौत के लगभग 22 महीने बाद, उनके माता-पिता को एक बार फिर माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। IVF तकनीक के जरिए 17 मार्च 2024 को शुभदीप का जन्म हुआ। मूसेवाला के माता-पिता ने यह खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Source: @sardarbalkaursidhu/instagram

सिद्धू मूसेवाला की विरासत जिंदा रहेगी

सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने, उनका अंदाज और उनके फैंस उन्हें कभी भुला नहीं सकते। अब उनके छोटे भाई शुभदीप भी फैंस की नजरों में आ गए हैं, और लोग उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। मूसेवाला की विरासत को उनकी यादों और उनके परिवार के जरिए जिंदा रखा जाएगा।

Source: @sidhu_moosewala/instagram

पुरी जाकर भाग्यश्री ने जगन्नाथ मंदिर में टेका माथा, शेयर की तस्वीरें