Sidharth-Kiara Wedding First Photo: एक दूजे के हुए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

Feb 07, 2023Priya Sinha

Source: kiaraadvani/twitter

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।

Source: kiaraadvani/twitter

कियारा ने अपने दुल्हन लुक के लिए पिंक तो सिद्धार्थ ने गोल्डन शेरवानी पहनी है। दोनों एक साथ रॉयल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

Source: kiaraadvani/twitter

इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

Source: kiaraadvani/twitter

राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा-सिद्धार्थ ने 7 फेरे लिए।

Source: Social Media

6 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी और संगीत की रस्में हुईं थी।

Source: kiaraadvani/twitter

वहीं, संगीत का कार्यक्रम सुबह 4 बजे तक चलता रहा जिसमें कियारा ने झूमकर नाचा।

Source: Social Media

कियारा और सिद्धार्थ की ग्रैंड वेडिंग पंजाबी स्टाइल में हुई है।

Source: Social Media

‘शेरशाह’ फिल्म से सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी शुरू हुई थी और तब से ही फैंस बेसब्री से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे।

Source: kiaraadvani/twitter

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें