Source: realsidharthshukla/insta
Aug 26, 2022
Priya Sinha
Source: realsidharthshukla/insta
क्या आप जानते हैं कि टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के लाखों में फैंस हैं पर फिर भी सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 6 लोगों को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, यहां जानें कौन हैं वे खास लोग –
Source: shehnaazgill/insta
सिद्धार्थ और शहनाज ‘बिग बॉस सीजन 13’ में हिस्सा लेने के बाद से ही एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे। सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। उन खास लोगों में से पहला नाम शहनाज हैं जिन्हें सिद्धार्थ इंस्टाग्राम पर फॉलो किया करते थे।
Source: ektarkapoor/insta
टीवी की मोस्ट पॉपुलर निर्माता एकता कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सिद्धार्थ शुक्ला एकता कपूर की 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' वेब सीरीज में नजर आए थे। बता दें एकता और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे।
Source: manishmalhotra05/insta
वहीं, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी सिद्धार्थ के काफी अच्छे दोस्त थे। कई बार मनीष को सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए देखा गया है।
Source: iamkenferns/insta
डिजाइनर केन फर्न्स सिद्धार्थ के करीबी दोस्त थे। केन ही सिद्धार्थ के लुक्स और स्टाइल को डिजाइन करते थे। सिद्धार्थ की फॉलोइंग लिस्ट में केन का नाम भी शामिल है।
Source: ColorsTV/Facebook
जैसा कि हम सभी जानते हैं कलर्स टीवी एक हिंदी चैनल है। सिद्धार्थ का कलर टीवी के साथ बहुत पुराना नाता है। सिद्धार्थ के करियर की उड़ान कलर्स के ही सीरियल बालिका वधु से हुई थी।
Source: FaridHarrak/Facebook
एंडेमोल एक मीडिया कंपनी है। सिद्धार्थ एंडेमोल के प्रसिद्ध शो ‘बिग बॉस सीजन 13’ में नजर आए थे। इसके अलावा वे एंडेमोल शाइन इंडिया के शो ‘झलक दिखलाजा सीजन 6’ और ‘खतरों के खिलाडी’ में भी नजर आए थे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें