Kiara Advani से ईशा अंबानी का है खास रिश्ता, एक दूसरे की खुशी में होती हैं शामिल

Feb 07, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Kiara Advani Insta

कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर रही हैं। आज दोनों सात फेरे लेंगे।

Photo: Kiara Advani FC Insta

    जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी होगी।

Photo: Kiara Advani FC Insta

कियारा की खुशी में शामिल होने वालों में ईशा अंबानी भी हैं।

Video: Kiara Advani Insta

ईशा और कियारा की दोस्ती आज की नहीं बचपन की है।

Photo: Social Media

ईशा अंबानी संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में कई बार कियारा बता भी चुकी हैं।

Photo: Social Media

ईशा और कियारा एक दूसरे के सुख-दुख में जरूर शामिल होती हैं।

Photo: Social Media