Source: Filmfare/Facebook
Source: sidmalhotra/insta
करोड़ों फैंस के फेवरेट कपल में से एक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी।
Source: Pinkvilla/Facebook
सिद्धार्थ-कियारा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा।
Source: sidmalhotra/insta
आखिरकार अब सिद्धार्थ-कियारा ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर लिया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
Source: sidmalhotra/insta
दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा के प्यार का खुलासा और कहीं नहीं बल्कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में हुआ है।
Source: kiaraaliaadvani/insta
कियारा से जब करण ने सिद्धार्थ संग उनके रिश्ते पर सवाल किया तो कियारा ने ना तो हां कहा और ना ही नहीं कहा बस उन्होंने ये कहा कि वे और सिद्धार्थ करीबी दोस्त से ज्यादा हैं...।
Source: Filmfare/Facebook
वहीं, करण ने जब सिद्धार्थ से ये कहा कि उन्होंने सोच लिया है कि वे शादी पर क्या करेंगे तो इसपर सिद्धार्थ ने कहा कि ‘आप तैयार हैं, अब हमें भी होने दीजिए...’
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें