Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ फौजी तो उनकी दुल्हनियां कियारा फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं

Source:@sidmalhotra/Insta

Feb 07, 2023 Author

Source:@sidmalhotra/Insta

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे, ऐसे में आईए जान लेते हैं दोनों की फैमिली बैकग्राउंड के बारे में।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, वो आउटसाइडर हैं और अपने दम पर उन्होंने फिल्म इंडिस्ट्री में पहचान बनाई है।

Source:@sidmalhotra/Insta

सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली में एक मिडिल क्लास पंजाबी फैमिल में हुआ, उनके पिता सनी मोंटी मल्होत्रा नेवी ऑफिसर हैं और मां रिम्मा हाउसवाइफ।

Source:@sidmalhotra/Insta

सिद्धार्थ की दुल्हनियां कियारा बिजनेसमैन जगदीप आडवाणी की बेटी हैं और मां जेनेविव आडवाणी टीचर हैं।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

कियारा फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की रिश्तेदार हैं। वो उन्हें आंटी बुलाती हैं।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

कियारा जाने-माने अभिनेता अशोक कुमार की शौतेली परपोती भी हैं।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

हालांकि, कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने ही फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग के दम पर कदम रखा और अलग पहचान बनाई।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta